अपने पीछे एक नया विवाद और बहस छोड़ गए अमित शाह ,भरे मंच पर आक्रोशित हो बोले सांसद - मेरा अपमान हुआ

अपने पीछे एक नया विवाद और बहस छोड़ गए अमित शाह ,भरे मंच पर आक्रोशित हो बोले सांसद - मेरा अपमान हुआ

बुधवार को हरदोई के CSN कॉलेज के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करने आये केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने पीछे एक नई बहस और विवाद को छोड़ गए । अमित शाह ने अपने संबोधन में पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल को अनुभवी नेता कहकर संबोधित किया , मंत्री रजनी तिवारी और विधायक अलका अर्कवंशी को बहन कहा , मंच पर बैठे अन्य नेताओं के नाम का उल्लेख किया पर मंच पर अगली पंक्ति में ही कुर्सी पर बैठे राज्यसभा सदस्य डॉ. अशोक वाजपेयी का नाम ही संबोधन के दौरान नहीं लिया। अमित शाह के संबोधन के दौरान ही राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेयी ने प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के समक्ष इसका विरोध भी जताया और जिलाध्यक्ष एवं प्रभारी से कहा कि इतना अपमान मेरा कभी नही हुआ

अपने भाषण के दौरान अमित शाह ने कहा कि हरदोई नारायण की धरती है। यहां नरसिंह और वामन अवतार हुए हैं। प्राचीन बूढ़े बाबा मंदिर, श्रीराम जानकी मंदिर, श्रवण देवी शक्तिपीठ, धोबिया आश्रम और मदारी पासी की भूमि हरदोई का उल्लेख करते हुए उन्होंने अपनी बात रखी। कहा कि मिश्रिख लोकसभा में आने वाले संडीला के लड्डू मशहूर हैं। संडीला वाले अब की बार 400 लड्डू खिलाने का वादा करें।

अमित शाह ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अगर दो शहजादे सत्ता में आ गए तो अयोध्या के श्रीराम मंदिर में बाबरी ताला लगवा देंगे। भ्रष्टाचार पर सख्त रवैया दिखाते हुए अमित शाह ने कहा कि अखिलेश और राहुल को समझ लेना चाहिए कि भ्रष्टाचार करोगे तो जेल जाओगे। उन्होंने राहुल गांधी की सही जगह वायनाड और रायबरेली नहीं, बल्कि इटली बताई। अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि मोहम्मद अली जिन्ना को महान बताने वाले लोगों को इतिहास पढ़ना चाहिए।

जनसभा को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल, आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती, गोपामऊ विधायक श्याम प्रकाश, सवायपपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू, संडीला विधायक अलका अर्कवंशी, बालामऊ विधायक राममपाल वर्मा, मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव ने भी संबोधित किया। राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेयी , एमएलसी अशोक अग्रवाल, विधायक आशीष सिंह आशू और प्रभाष कुमार आदि मंच पर मौजूद रहे।



 npky2l
romnik2012@code-gmail.com, 16 May 2024

Leave a Reply

Required fields are marked *